Daily Hunt
बिस्कफार्म ने मनाई रजत जयंती: नए विकास लक्ष्य और राष्ट्रव्यापी विस्तार की योजनाएँ कोलकाता, 31 जुलाई : भारत के सबसे पसंदीदा बिस्किट और बेकरी ब्रांड्स में से एक बिस्कफार्म (एसएजे फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत) ने आज कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए अपनी 25वीं सालगिरह का जश्न मनाया और आने वाले सालों के लिए अपने बड़े प्लान्स की घोषणा की।
